सीडीओ द्वारा मनरेगा की गई समीक्षा

ब्यूरो चीफ़ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा आज दिनांक 17.04.2025 को मनरेगा की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीसी मनरेगा,समस्त खण्ड विकास अधिकारी,समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए –
1-मानव दिवस सृजन में विकासखंड-लक्ष्मीपुर,मिठौरा फरेंदा, धानी व सिसवा की खराब प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया।
2- श्रम तथा सामग्री का अनुपालन मानक के अनुरूप बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए।
3-आगामी दो माह में खेत खाली रहने के दृष्टिगत वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व अवशेष कार्य हर हाल में पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए।
4-ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा फोटो से फोटो लिए जाने व एक ही फोटो कई कार्यो में जियो टैग कर देने पर रोष व्यक्त किया तथा शिकायत की पुष्टि होने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी ।

5-खराब कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए।
6-जन सेवा केंद्रों पर श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीकरण में निर्धारित से अधिक धनराशि वसूल किए जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिए गए।
7-खंड विकास अधिकारियों को प्रति मास 20 पृथक ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यो के स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
8-गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को आगामी ग्रीष्म ऋतु में बचाने के हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए। हरा चारा उपलब्ध न होने पर ही साइलेज खिलाने की चेतावनी दी।
9-अमृत सरोवर फेस 2 में ग्राम पंचायत वार सर्वेक्षण कार्य संपन्न करवा लेने के निर्देश दिए गए।
10-जनपद की अवशेष ग्राम पंचायत में भूमि की उपलब्धता के अनुरूप मनरेगा पार्क,खेल मैदान अथवा ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए।
11-विकासखंड सदर,मिठौरा,घुघली निचलौल तथा परतावल में अन्नपूर्णा भवनो का अवशेष संचालन अति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।