आनन्दनगर - फरेंदा
स्कूली बच्चों को भूसे की तरह भरकर चल रहे हैं ऑटो चालक


संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
आनंदनगर। फरेंदा थाने के अंतर्गत ऑटो चालक जोखिम भरी गाड़ी से स्कूली बच्चों को सफर करा रहे हैं इन पर अधिकारियों का कोई भय नहीं है अधिकारी भी इन पर लगाम लगाने में लापरवाह दिख रहे है।

आए दिन छमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाली गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो जा रही है ऐसे में इनको लगाम लगाना जरूरी है परिवहन विभाग को ऐसे वाहन और वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।