पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर के नव निर्मित कार्यालय का किया लोकार्पण

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। क्षेत्राधिकारी सदर के नवनिर्मित कार्यालय का पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने लोकार्पण किया है।
नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने नए कार्यालय का उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कार्यालय के आधुनिक स्वरूप और बेहतर सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित कार्यालय क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने में सहायक होगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नए माहौल में अधिक मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस लोकार्पण समारोह को पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी आभा सिंह,क्षेत्राधिकारी लाइन अनुज कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।