पुलिस व राजस्व की टीम ने एक मकान से 180 बोरी ब्रान किया बरामद

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व अंकित सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में पुलिस/राजस्व टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 12.01.2025 को कस्बा सोनौली के बिहारी मोहल्ला में हाजी मुबारक के मकान से अभियुक्तगण अशोक मद्धेशिया पुत्र ढोड़ई मद्धेशिया निवासी श्यामकाट थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 46 वर्ष व रोहित जायसवाल पुत्र सर्वजीत जायसवाल निवासी उदयपुर सेन्ट्रल बैंक के सामने थाना उदयपुर जोगिया जिला सिद्धार्थनगर उम्र करीब 33 वर्ष के पास से 180 बोरी अवैध ब्रान बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।
बरामद करने वाले टीम में सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवां,उ0नि0 अभयनरायण सिंह,का0 बबलू यादव,का0 विशाल सिंह,का0 गुलशन यादव और का0 ऋषिमुनि राय मौजूद रहें।