महराजगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रांजल केसरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना कोठीभार से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना निचलौल के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18 अप्रैल 2025 को कस्बा निचलौल से नामजद अभियुक्त प्रदीप मद्धेशिया पुत्र सीताराम मद्धेशिया,निवासी करमहा थाना चौरी चौरा,जनपद गोरखपुर (हाल पता ग्रामसभा गहिरा शाही टोला थाना झंगहा,जनपद गोरखपुर,उम्र लगभग 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोठीभार,महराजगंज में मु0अ0सं0-026/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट तथा मु0अ0सं0-260/2024 धारा 117(2), 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम-थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा,हे0का0 रजनीश सिंह,का0 मनीष सिंह शामिल रहे।