सिद्धार्थनगर
श्रद्धालुओं से भरी पिकप अनियन्त्रित होकर पलटी

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के बांसी थाना अन्तर्गत मलंग बाबा मंदिर के समीप आज शाम पिकप अनियन्त्रित होकर उस समय पलट गई।जबवह लेहड़ा मंदिर से लोगो को बैठाकर ईटवा के खुनियांव जा रही थी किन्तु गति तीब्र होने के कारण अनियन्त्रित होकर पलट गयी जिसमे दर्जनो लोग घायल हो गये। ग्रामीण और पुलिस की सहायता से घायलों को चिकित्सा हेतु मेडिकल कालेज पहुचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर है ।