सोनौली
संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोनौली में हुआ सम्पन्न

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को सरस्वती संस्कार केंद्र सोनौली का वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता मंत्री, गोपाल शिक्षा समिति महराजगंज विशिष्ट अतिथि राघव कुमार सह सेवा संयोजक विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह गुरु प्रसाद मद्धेशिया,सुबास जायसवाल,प्रबधक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में परिचय एवं स्वागत सुरेश विश्वकर्मा प्रधानाचार्य सोनौली,गनेशदत्त दुबे,प्रधानाचार्य खोरिया,प्रेमशंकर चौबे प्रधानाचार्य कोल्हुई,सुभाष तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम के दौरान 17 केन्द्र संचालिका तथा सैकड़ो की संख्या में माताएं,बहने,भैया-बहन उपस्थित रहे।