महराजगंज

वाहन चालकों को चालान कटने पर मौके पर ही जुर्माना भरने की मिलेगी सुविधा

Spread the love



संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। परिवहन विभाग ने चालान और जुर्माना प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए पीओएस मशीनों की मदद से जुर्माना वसूली की शुरुआत की है। इसके तहत अब वाहन चालकों को चालान कटने पर मौके पर ही जुर्माना भरने की सुविधा मिलेगी।

राज्य परिवहन विभाग की ओर से जिले को पहले दो पीओएस मशीनें दी गई थीं,अब दो और नई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। मई से यह सुविधा कार्यालय के साथ-साथ फील्ड में भी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

अब वाहन चालक बारकोड स्कैन करके या पीओएस मशीन के माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे। इससे न सिर्फ प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी,बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।

अभी तक चालान का जुर्माना मैनुअल तरीके से भरवाया जाता था, जिसके लिए वाहन मालिकों को कार्यालय या जनसुविधा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन अब यह सुविधा चालान कटने की जगह पर ही उपलब्ध होगी और रियल टाइम में विभाग को इसकी जानकारी अपडेट होती रहेगी।

परिवहन विभाग का यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने के साथ-साथ नागरिकों को सरल और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!