भूमि के सही पैमाईस कराने की मांग करती हुई सिद्धार्थ नगर के बांसी के मंगल बजार के निवासी

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। बुल्डोजर चलने से भयभीत होकर मंगल बाजार बासी के निवासी तहसील जाकर एसडीयम से सही पैमाईस (सीमाकंन पत्थर से)कराने की मांग की मंगल बाजार के कुछ निवासियों को नगर पालिका द्वारा उनके मकानो पर अड़तालीस घन्टे के भीतर मकान खाली करने की सूचना चस्पा की गयी नगर पालिका ने रामलीला मैदान के जमीन मे घर बनवाए जाने का मकान मालिक पर आरोप लगाया लेकिन मकान मालिको ने जमीन के खरीदारी का पेपर जब तहसील के अधिकारी को और नगर पालिका अध्यक्ष को दिखाया तब यह सब कह रहे है कि जमीन कही और खरीदा गया है निर्माण कही दूसरे जगह हुआ है मकान मालिको के कथनानुसार मकान निर्माण भी सौ साल पहले कराया गया तब आपत्ति नही की गयी। एकाएक अड़तालिस घन्टे मे मकान खाली हम कैसे करेगे यदि किसी तरह मकान खाली भी कर दे तो हम और हमारा परिवार कहा रहेगा। हमारे पूर्वज जमीन की खरीदारी किए है हमारे पास जमीन खरीदने के पेपर भी है सरकार सही ढंग से पैमाईस करके हमे हमारी जमीन दे दे और यदि हम रामलीला मैदान के जमीन मे मकान बनवा लिए है तो नगर पालिका अपनी जमीन ले ले। जब नगर पालिका अध्यक्ष से नगरवासी एकाएक मकान खाली कराने का कारण पूछा तब उन्होने बताया बीजेपी के कुछ नेताओ ने जिलाधिकारी से रामलीला मैदान के जमीन पर कुछ लोगो के कब्जा करने की शिकायत और रामलीला मैदान के जमीन को कब्जाधारियों से खाली कराने का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को बार बार दिये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रामलीला मैदान के जमीन को खाली कराने का आदेश देदिया गया जिससे यह कदम उठाना पड़ा।