Crime Newsनिचलौलमहराजगंज

दो दिन पहले गोली लगने से एक लड़के की मौत प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love



संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। थाना निचलौल अंतर्गत टोला ढेसो रामनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना निचलौल पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया की दिनांक 17 अप्रैल 2025 की शाम 6:30 बजे उसके लड़के की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित की गईं जिनके संयुक्त प्रयास से आज दो अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। उपरोक्त घटना में सभी पहलुओं पर जांच एवं विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पूरे प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने जानकारी दिया।

निचलौल के ढेसो गांव के टोला रामनगर में गुरुवार रात एक बारात का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया,जब 14 साल का जान मोहम्मद खून से लथपथ हालत में पड़ोसी के घर मिला।
मिली जानकारी के अनुसार 14 साल के मासूम जान मोहम्मद के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले। लहूलुहान शरीर के साथ मिले इस मासूम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। आखिर बारात देखने निकला मासूम कैसे पहुंचा मौत के मुंह में? सवालों के भंवर में उलझा गांव,अब सच का इंतजार कर रहा है। जान मोहम्मद गांव के साबिर का इकलौता बेटा था,जिसके पिता रोजी-रोटी के लिए कुवैत में हैं। मां सलीकुन निशा और दो बहनें,रेहाना (16) व सबनम (12) के साथ वह खुशहाल जिंदगी जी रहा था। गुरुवार शाम पड़ोस से बारात निकली तो जान मोहम्मद उसे देखने घर से निकला। घंटों बीत गए,लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की तो दहशतनाक मंजर सामने आया। पट्टीदार परवेज के घर में जानमोहम्मद खून से लथपथ पड़ा था। सिर पर गहरी चोट के निशान थे। ग्रामीणों ने उसे फौरन निचलौल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मगर,मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना से मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में सवाल गूंज रहे हैं-क्या यह हादसा था या साजिश के तहत हत्या? पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया,”सिर पर चोट के निशान हैं। तहरीर का इंतजार है,पूछताछ जारी है।”गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है,कोई इसे दुर्घटना बता रहा है तो कोई हत्या का शक जता रहा। सच क्या है,यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल,एक मासूम की मौत ने बारात की खुशियों को खामोश कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!