
इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। आज दिनांक 05 जून 2025 को पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा जनपद महराजगंज के परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार की अध्यक्षता में ईको क्लब्स बार मिशन लाइफ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा स्वागत भाषण किया गया। तदोपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में पर्यावरण को अगर साफ शुद्ध रखना है तो निश्चित ही अपने आसपास खाली पड़े जमीनों पर वृक्षारोपण करना होगा एक पेड़ मां के नाम लगाना होगा। अगर ऐसा कर लेते हैं तो आने वाले समय में निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। इन्होंने इस विद्यालय पर चल रहे समर कैम्प की भी सराहना की समर कैम्प संचालित कर रहे शिक्षकों की सराहना की। इसी क्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश पाण्डेय द्वारा पेड़ों से होने वाले लाभ को समझाया गया।

अन्त में समय कैम्प से बच्चों को होने वाले लाभों को शम्स तबरेज ने विस्तार से प्रकाश डाला समय कैम्प के दौरान छात्रों द्वारा बनाए गये चार्ट व मिट्टी के कामों को उपस्थित लोगों को दिखाया एवं उनके सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किया। अन्त में सभी बच्चे अध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर को सजाने के लिए कुल 17 पाम के पेड़ मुख्य मार्ग एवं चहारदीवारी के किनारे लगाया गया। इन लगाएं गये पेड़ों की देखभाल करने के लिए ईको क्लब के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नागेन्द्र,अनुदेशक शारीरिक शिक्षा संदीप कुमार शर्मा,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी,ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद,पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह,भगवन्त पटेल,रामभवन,गायत्री,शाबीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक विद्यालय में अनवरत रूप से चलेगा बताया गया।