वाहिद अंसारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का जिला सह संयोजक बनाए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई होगा और मजबूत-महताब खान

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय अधिकारी डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब के दिशा निर्देश पर तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्रीय टोली की सहमति पर वाहिद अंसारी पुत्र मुर्तजा हुसैन ग्राम सभा बहुआर कला निचलौल जनपद महराजगंज को दिनांक 16/03/25 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला सह संयोजक महराजगंज नियुक्त किया गया है। जिला महराजगंज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सम्पूर्ण परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं पेश की है और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
महताब खान सह संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश हित में काम करता है तथा समाज में फैली गंदगी बुराई नफरत को खतम करने का काम करता है और कहा कि सभी लोग अपने हैं सबका डीएनए एक है सभी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में मिलजुलकर मुस्करा कर रहना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तहजीब दें जिससे बच्चे और देश तरक्की कर सके। तो वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के जिला संयोजक डॉ.जावेद अख्तर एवं सह संयोजक तैयब अली चिश्ती ने कहा कि वाहिद अंसारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला सह संयोजक महराजगंज नियुक्त किए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई मजबूत होगा और क्षेत्र में विकास के साथ साथ एकता और अखंडता को बल मिलेगा जिससे देश मजबूत होगा। तो वही मुन्ना अन्सारी जिला संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि वाहिद अंसारी अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की विचार धारा के साथ चल कर समाज सेवा तथा देश हित में काम करेंगे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस की तरफ से वाहिद अंसारी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारक बाद पेश किए।