Crime Newsनिचलौलमहराजगंज

बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से सीमा पार करते समय गिरफ्तार

Spread the love





संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार की रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की। निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया,जब वह नेपाल की ओर से नो-मैन्स-लैंड पार कर अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के अनुसार,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान वज्र चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी तेज कर दी है।
21 अप्रैल की रात संयुक्त टीम जब सीमा स्तम्भ संख्या 500 और 501 के मध्य स्थित बम्बू झाड़ी के पास चेकिंग कर रही थी,तभी टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। टीम तत्काल सतर्क हुई और बताए गए स्थान की घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद, काले और नीले रंग की धारियों वाली टी-शर्ट और काली हाफ पैंट पहने हुए तथा हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी लिए हुए नो-मैन्स-लैंड पार करता हुआ दिखाई दिया।
टीम को देखते ही वह व्यक्ति नेपाल की दिशा में भागने की कोशिश करने लगा,लेकिन मुस्तैद पुलिस व एसएसबी जवानों ने उसे चारों ओर से घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में वह व्यक्ति बांग्ला भाषा में जवाब देने लगा,जिसके बाद एसएसबी टीम में मौजूद बांग्ला भाषा जानने वाले सहायक उपनिरीक्षक सुदीप साहा की सहायता ली गई।
अनुवाद के बाद पता चला कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार राय है,जो ग्राम हिन्दू पाड़ा,थाना एवं जिला पंचगढ़,बांग्लादेश का निवासी है तथा उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। जब उससे भारत में प्रवेश के लिए वैध यात्रा दस्तावेज मांगे गए,तो वह कोई भी वैध पहचान पत्र अथवा वीजा नहीं दिखा सका।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(ए) के तहत मामला पंजीकृत करते हुए मु0अ0सं0 107/25 दर्ज किया और उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
महराजगंज पुलिस और एसएसबी की सतर्कता से सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि अभियान वज्र के तहत आगे भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाइयों को और अधिक तेज किया जाएगा,ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी,घुसपैठ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस में चौकी प्रभारी शीतलापुर उ0नि0 हौसिला प्रसाद,आरक्षी अमित कुमार थाना निचलौल जनपद महराजगंज और एसएसबी टीम में प्रभारी सी0 विवेक (सहायक कमाण्डेंट),उ0प्र0नि0 सा0 हंसराज,मु0आ0सा0 कुलदीप,आ0सा0 विकाश यादव,आ0सा0 पंकज यादव,स0उप0नि0सा0 सुदीप साहा व आ0चालक राजेश शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!