बाल कल्याण शिक्षा समिति द्वारा छात्रों को बताया गया शिक्षा का महत्व

प्रांजल केसरी
बलिया। हर्ष एकेडमी,जापलिनगंज बलिया (उत्तर प्रदेश) में इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों की विदाई समारोह में बाल कल्याण शिक्षा समिति,बलिया (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी (राजेश्वर) ने बाल कल्याण शिक्षा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवार के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाने तथा पुत्रियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई,कड़ाई,बुनाई,का प्रतिक्षण,खेल-कूद जिला व प्रदेश लेवल तक खेलने के लिए प्रतिक्षण देना व अन्य योजनाओं तथा रोजमाइन एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट से सम्बद्ध महर्षि दर्दर औद्योगिक सेवा संस्थान, बलिया (उत्तर प्रदेश) द्वारा हाईस्कूल से लेकर परास्नातक विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 88 विभिन्न नि:शुल्क टेक्निकल कोर्स जैसे पालीटेक्निक, इन्जीनियरिंग,मेडिकल,नर्सिंग,बी फार्मा,डी फार्मा,एमबीए, बीसीए,एमसीए,एलएलबी,बीएड,बीपीएड,टेक्सटाइल फैशन डिजाइन जैसे नि:शुल्क कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को बाल कल्याण शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को उपहार देकर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर हर्ष एकेडमी के प्रबन्धक हर्ष जी,रोहित सर,अनूप सर,पर्वत सर,श्री प्रकाश इण्टर कालेज के व्यवस्थापक संजय श्रीवास्तव बाल कल्याण शिक्षा समिति के महासचिव कृष्ण कान्त पाण्डेय व महर्षि दर्दर औद्योगिक सेवा संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार पाण्डेय व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। इस विदाई समारोह का संचालन सुनील सर ने किया।