नई दिल्ली
वाहनों में हार्न की जगह बजेगी भारतीय वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
नई दिल्ली। जल्द ही आपको वाहनों के हार्न की जगह भारतीय वाद्य यंत्र की मधुर ध्वनि सुनाई देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हार्न की आवाज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग हार्न की आवाज बदलने पर काम कर रहा है। एक समाचार पत्र के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा,’ मैं एक कानून बनाने की योजना बना रहा हूं कि सभी वाहनों के हार्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों बांसुरी,तबला,वायलिन,हारमोनियम के हों ताकि सुनने में सुखद लगे। देश में वायु प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान 40 प्रतिशत है। मोदी सरकार मेथनाल,इथेनाल सहित हरित व जैव ईंधन पर चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है।