बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

तेज रफ़्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी जोरदार टक्कर,दो लोग गंभीर रूप से घायल

Spread the love




उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इस सड़क हादसे को अंजाम दिया,जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नगर पंचायत के फरेंदा रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान के पास शाम साढ़े सात बजे हुआ।
सूत्रों के अनुसार तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार,इस घटना में मोटरसाइकिल सवार गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के निवासी लालचंद और घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव का निवासी युवक शब्बीर,जो की सड़क किनारे खड़ा था,दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल इतनी तेज स्पीड में थी कि चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी तरफ,बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!