Crime Newsनिचलौलमहराजगंज
निचलौल पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निचलौल द्वारा टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के उ0नि0 शैलेश प्रताप द्वारा वाद सं0 1212/2023 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बंधित वारंटी शिवनाथ पुत्र कविलास निवासी गिरहिया टोला बिन टोली,थाना निचलौल,जनपद महराजगंज उम्र 28 वर्ष को अथक प्रयास के बाद मुखबीर की सूचना पर दिनांक 22.04.24 को रात्रि में ग्राम गिरहिया से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिककार्यवाही करते हुये वारंटी शिवनाथ उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।