साईबर पुलिस ने लोगों के साथ फ्रॉड हुए 32,39,277 रुपए कराए वापस

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में के नेतृत्व में चलाये जा रहे निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर थाना महराजगंज द्वारा 15 पीड़ितो के कुल रू0-3239277/- (बत्तीस लाख उन्तालिस हजार दो सौ सतहत्तर) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितो के खाते में कराये गये वापस।
पीड़ितो का विवरण
1-विजय निषाद पुत्र कालेश्र्वर निषाद थाना भिटौली से कुल 8000 रूपया ।
2-राजू कुमार पुत्र अमेरिका नि0 बेलवा बुजुर्ग थाना कोतवाली कुल 55000 रूपया ।
3-सुनील गुप्ता पुत्र टीमल गुप्ता थाना निचलौल कुल 2500 रूपया ।
4-चन्दन मद्धेशिया पुत्र अमेरिका थाना भिटौली कुल 46000 रूपया ।
5-मिरा पाण्डेय पत्नी राय साहब थाना कोतवाली 35000 रूपया ।
6-डा0 विनोद यादव थाना कोतवाली कुल 35000.00 रूपया
7-अनिल कुमार पुत्र रामसुचित थाना कोतवाली कुल 8020 रूपया ।
8-आजाद अली पुत्र इंताफ अली थाना कोठीभार कुल 23899 रूपया ।
9-अशोक कुमार नि0 सोनरा थाना कोतवाली 19999.00 रूपया
10-रीता पाण्डेय निवासी घुघली 17560.00 रूपया ।
11-सतीश चौहान थाना सिन्दुरिया कुल 2000.00 रूपया ।
12-अंकित चौरसिया थाना कोतवाली कुल 16299.00 रूपया
13-विनय कसौधन थाना ठूठीबारी कुल 30000 रूपया
14-तारिख अजीज खान नि0 गबड़ुआ कोतवाली 40000.00 रूपया ।
15-अभिन्नदन पुत्र रामप्रताप नि0 घुघली थाना घुघली कुल 2900000.00 रूपया ।
उक्त पीड़ितो/ आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर थाना महराजगंज टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल द्वारा 15 पीड़ितो के कुल रू0 3239277/- (बत्तीस लाख उन्तालिस हजार दो सौ सतहत्तर) आनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर आज दिनांक 02.07.2025 को पीड़ितो द्वरा प्रसन्रता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपराध का तरिका में उपरोक्त पीड़ितो को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्राँड होना,पर्सनल डाटा हैक करके आनलाइन फ्राड आदि ।
बरामद करने वाली टीम में साइबर क्राइम थाना जनपद महराजगंज प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव,उ0नि0 अमित यादव,क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0 का0 आलोक पाण्डेय,हे0का0 सत्येन्द्र मल्ल,हे0का0 कृष्णा सिंह,हे0का0 विजय गौड़,म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा,का0 सन्तोष शर्मा,का0 पियूषनाथ तिवारी,का0 अमरजीत सिंह,का0 संजय वर्मा सिंह,का0 उमेश यादव व म0का0 गुन्जन यादव मौजूद रहे।