पुलिस अधीक्षक ने 18 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 01.03.2025 को जनपद में 18 पुलिसकर्मियो के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उ०नि० धर्मेन्द्र जैन को थाना घुघली से चौकी प्रभारी जखिरा थाना घुघली,उ०नि० रमेश पुरी को चौकी प्रभारी जखिरा थाना घुघली से पुलिस लाइन,उ०नि० सचिन कुमार को थाना नौतनवां से साईबर थाना,म०आ० अंजूलता भारती को थाना श्यामदेउरवा से सीसीटीएनएस थाना श्यामदेउरवा,म०आ० संज्ञा तिवारी को थाना सिन्दुरिया से अभियोजन शाखा,उर्दू अनुवादक अब्दुल्ला खां को प्रधान लिपिक शाखा से थाना बृजमनगंज,मुख्य आरक्षी अनूप कुमार को पुलिस लाईन से थाना कोतवाली,काo योगेश कुमार शर्मा को थाना ठूठीबारी से यातायात सेल,म०आ० रीनू को महिला थाना से न्यायालय सुरक्षा,म०आ० प्रियंका सिंह को पुलिस लाईन से महिला थाना,का० आशुतोष कुमार को थाना श्यामदेउरवा से थाना निचलौल,काo प्रतीक कुमार को थाना श्यामदेउरवा से थाना परसामलिक,का० मृत्युन्जय तिवारी को थाना निचलौल से पुलिस लाईन,का० श्यामबहादुर गौड़ को थाना घुघली से थाना एएचटी,म०आ० ममता साहनी को डायल-112 से थाना भिटौली,मु०आ० जितेन्द्र यादव को थाना कोतवाली से थाना पुरन्दरपुर,मु०आ० अरविन्द यादव को थाना भिटौली से थाना कोठीभार,मु०आ० चन्द्रसेन शाह को डायल-112 से थाना ठूठीबारी के लिए भेजा गया।