आनन्दनगर - फरेंदामहराजगंज
बेकर्स की दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर राख

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरिया चौराहे पर स्थित जायसवाल बेकर्स की दुकान में बीती रात करीब 11:00 बजे बिजली के सार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक नीरज जायसवाल खजुरिया चौराहे पर बेकर्स की दुकान है। दुकान मलिक दुकान बढ़ा करके घर चले गए। रात 11:00 बजे के करीब चौराहे के लोगों ने सूचना दिया की दुकान में आग लग गई है। मौके पर जब नीरज जायसवाल आए तो देखा सारा सम्मान जलकर राख हो गया है।