

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां झुलनीपुर खड्डा नहर मार्ग पर ग्राम चंदा गूलरभार के समीप एक बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए वही बोलेरो के साथ मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया
ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार बंधन पुत्र जितिया को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं अजय पाल का इलाज चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन पाल अजय पाल के साथ झुलनीपुर से अपने गांव कङूअहिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के लिए जा रहे थे अभी वह चंदा गूलरभर गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक एक बोलेरो ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया जिससे बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें बंधन की मौत हो गई बेटे का अजय पाल इलाज निचलौल सीएससी में चल रहा है।