Uncategorized

पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा

Spread the love

अपराध रोकथाम,कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिये आवश्यक निर्देश



प्रांजल केसरी
महराजगंज। आज दिनांक 06.05.2025 को पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी के प्रारंभ में सैनिक सम्मेलन में प्रत्येक थानों से आये दो-दो पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
    समस्त थाना प्रभारी गोष्ठी में शामिल हुए तथा गोष्ठी में भादवि के अपराध,महिला उत्पीड़न,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।


गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नांकित बिन्दुयों पर समीक्षा की गयी–
1.अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गई तथा गुणवत्ता पूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु सभी थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकगणों को निर्देशित किया गया।
2.थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों,वारण्टियों की गिरफ्तारी,शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण।
3.पूर्व की लम्बित विवेचाओ के निस्तारण की समीक्षा की गई।
4.बरामदगी हेतु शेष अपहृत/अपहृता की समीक्षा की गई।
5.गुमशुदा बच्चो की सूची बरामदगी अभी भी शेष है कि समीक्षा की गई।
6.मिशन मोड पर निस्तारण हेतु चिन्हित अभियोगों में कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
7.आईजीआरएस/जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण स्थिति तथा फीडबैक (संतोषजनक/असंतोषजनक) के संबंध में समीक्षा की गई।
8.धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
9.आपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगो के पैरवी की स्थिति की समीक्षा की गई।
10.ऑपरेशन दृष्टिगय/ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले जगहों पर कैमरा लगवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
11. पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा
12.10 वर्षीय अपराधियों के सत्यापन एवं उनके डोजियर तैयार करने के संबंध में
13. माल मुकदमाती/लावारिश/लादावा वाहनों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
14. मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।
15. आई रेड ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग की समीक्षा।
16.सीएस/एफआर दाखिला व चरित्र सत्यापन संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा
17. लम्बित चरित्र सत्यापन संबंधी प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की गई एवं उपरोक्त सभी प्रकरणों में ध्यान केन्द्रित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी में चर्चा करते वक्त ऑपरेशन एंटी चीयर्स के संबंध में चर्चा की गई ऑपरेशन चीयर्स के दृष्टिगत शासनादेश द्वारा जारी कार्यवाही को करने एवं सुचारू रूप से संचालित रखने दिशा निर्देश दिया गया,साथ ही थानों पर बीपीओ के साथ साप्ताहिक मीटिंग करने एवं क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। एफआईआर तथा आइजीआरएस फीडबैक के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरण में आईजीआरएस के प्रकरण गंभीर होते हैं उन प्रकरणों में थानाध्यक्ष स्वयं जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। एफआईआर के प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित एफआईआर दर्ज होने के उपरांत एफआईआर की प्रति पीड़ित के निवास स्थान पर पहुंचाई जाएगी।
     आईजीआरएस के निपटारा एवं शिकायत कर्ताओं को संतुष्ट करने हेतु विशेष बल देने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष सुधार लाने हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ प्रभारी यातायात को यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
 उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष,प्रतिसार निरीक्षक,वाचक पुलिस अधीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा,निरीक्षक रेडियो शाखा,आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक,प्रभारी आंकिक शाखा,प्रभारी डीसीआरबी,प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,प्रभारी मीडिया सेल,प्रभारी यूपी 112, प्रभारी यातायात व अन्य प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!