निचलौल पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल निर्देशन में जनपद में घटित वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम व वाहन चोरी के मुकदमें के अनावरण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष निचलौल के नेतृत्व में एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया था। उक्त गठित टीम चौकी प्रभारी बहुआर विजय कुमार द्विवेदी,उ0नि0 कपिल प्रजापति,हे0का0 सुशील कुमार सिंह,का0 रविकान्त उपाध्याय,का0 परमेश्वर यादव,का0 प्रखर कुशवाहा,का0 अंकित यादव और हे0का0/जीडी शिवनाथ महतो एसएसबी झुलनीपुर द्वारा सुरागरसी व सूचना संकलित करके दिनांक 24.04.2025 को 17.10 बजे भारत नेपाल बार्डर ग्राम बहुआर के पास एक व्यक्ति द्वारा चोरी का वाहन को बेचने के इरादे से नेपाल जाते समय बार्डर पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर चेक किया गया। जिसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक कूटरचित फर्जी रजिस्ट्रेशन व एक कूटरचित फर्जी लाइसेस व 2640 रूपये नेपाली रूपया बरामद हुआ। बरामदगी के अधारा पर अभियुक्त शालीग्राम माझी पुत्र पारस माझी निवासी महलबारी थाना बेलाटारी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल उम्र 35 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर -मु0अ0सं0-111/2025 धारा 317(2),319(2),318(4),338, 336(3) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त शालीग्राम माझी उपरोक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।