भिटौली पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस उ0नि0 शिवांशु कुमार पाण्डेय,हे0का0 सत्येन्द्र यादव और म0का0 नीलम कुशवाहा द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 79/2025 धारा 87/351(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त रुस्तम अली पुत्र वलीजान उम्र 23 वर्ष निवासी नटवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को दिनांक 24.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है एवं पीडिता/अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा गया।