इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम ने शनिवार रात्रि में किया कम्बल वितरण


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले मे इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम के जिला कोर्डिनेटर शोएब खान ने बता की रात 12 बजे के बाद वितरण करने का कारण ये है की जो लोग वास्तव मे जरुरत मंद है उनको हम कम्बल वितरण कर सके। इस ठंड मे कार्य करना मुश्किल होता है।क्योंकि कोई भी जल्दी बाहर निकलना पसंद नहीं करता है। परन्तु इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय की टीमों इस ठंड मे भी अपने कर्तव्य को भूली नहीं है। ताकि एक एक जीवन को बचा सके। हम को ये कार्य करना पसंद है। उनके टीम के सदस्यों के द्वारा बच्चों के साथ कुछ बड़े बूढ़े को भी इस ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया। इंडियन रोटी बैंक की टीम दलित एवं सड़क के किनारे झोपडी मे रहने वाले के पास पहुंच कर उनके परिवार के बच्चों को कम्बल के साथ ही कुछ जरुरत का भी सामान उनको वितरण किया गया। लोगो ने टीम के सदस्यों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा “आप हमारे समाज का हिस्सा हैं,आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं। टीम ने बच्चों में आत्मविश्वास बढाने के साथ, समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने व उनके भविष्य के प्रति प्रेरित किया गया। इसके बाद बच्चों साथ वहा के लोगो ने मिलकर खुशी का इजहार किया।टीम ने उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इंडिया रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम ने आगे बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के लिए भी कार्य कार्य रहा है ।इस पहल ने बच्चों में अपनापन और आत्मीयता की भावना को मजबूत किया। इस दौरान टीम के सदस्यों मे जिला कोर्डिनेटर शोएब खान,सोशल मीडिया प्रभारी मोहसिन आज़म,वरिष्ठ सदस्य प्रदीप कुमार सर,आशुतोष (आसु), आशिफ,आरज़ू,फैयाज़ आंसरी,सम्मी,फैसल आदि लोग मौजूद थे।