
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानों को अवैध तस्करी के रोकथाम के सख्त निर्देशन में जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्दगर्शन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष नौतनवा के नेतृत्व में थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 छोटेलाल और का0 विजयपाल सिंह व एसएसबी उप निरीक्षक सैमुयल गुटे,कांस्टेबल सुरेंद्र यादव,कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय,कांस्टेबल अविनाश कुमार,कांस्टेबल गनेश सिंह तोमर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 25.04.2025 को समय 10.15 बजे घटनास्थल बैरियहवा रोड से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार के पर चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 94 बोरी अर्मदा फूड्स (मकई) तुर्की ब्रांड व लावारिश पिकप गाड़ी नंबर UP56T7063 अंतर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।