*!!.बुंदेलखंड में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, गवर्नमेंट प्रोजेक्ट से शहर हो रहे विकसित: छतरपुर जिले में उपयंत्री अमितेश अवस्थी नगर परिषद लवकुशनगर एवं खजुराहो में संभाले दायित्व.!!*


संपादक नागेश्वर चौधरी
बुंदेलखंड में विकास के अवसर बढ़ रहे हैं, गवर्नमेंट प्रोजेक्ट से शहर विकसित हो रहे हैं। छतरपुर जिले की नगर परिषद लवकुशनगर विकास की ओर अग्रसर है, उपयंत्री अमितेश अवस्थी शहर के विकास में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं । उधर नगर परिषद खजुराहो में भी दायित्व संभाले हैं । उपयंत्री अमितेश अवस्थी स्वयं सड़कों और नलियों की सफाई, जल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास में भी योगदान दे रहे हैं । उपयंत्री अमितेश अवस्थी सड़कों और अन्य बुनियादी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करवाते हैं। नगरवासियों को राज्य व केंद्र की प्रत्येक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है । नगर में चारो और निर्माण कार्य अनवरत जारी है। सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। उपयंत्री अमितेश अवस्थी द्वारा कार्य योजना में करोड़ों के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। शहर के वार्डों में पहुंचकर जन समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है । नगर परिषद लवकुशनगर के साथ नगर परिषद खजुराहो का दायित्व है। उपयंत्री अमितेश अवस्थी ने बताया कि शासन के माध्यम से बड़े प्रोजेक्ट नगर में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है । केंद्र एवं राज्य सरकार के गवर्नमेंट प्रोजेक्ट से शहर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । नवीन कार्यों का कायाकल्प किया जा रहा हैं। शहर में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है । आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है l जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है, शहर में विकास कार्य प्रगति पर है l