
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह कुशल मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नौतनवा के कुशल नेत़ृत्व में थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 दिव्यांशु राय,हे0का0 कमलेश पाल और हे0का0 रामनिवास यादव द्वारा दिनांक 26.04.2025 को समय 12.20 बजे घटनास्थल रमगढवा से सेमरातर मार्ग पर जाने वाले मार्ग के बीच स्थित बागीचे से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 13 बोरी भारतीय यूरिया खाद एक अभियुक्त प्रदीप साहनी पुत्र दिनेश साहनी उम्र 20 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर टोला सेमरातर थाना सोनौली जनपद महराजगंज व दो मोटरसाइकिल UP56AB7315,UP56F7988 अंतर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।