6400 टैम्पर्ड ग्लास के साथ एक युवक गिरफ़्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.04.2025 को देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व अवैध तस्करी रोकथाम तस्करी व चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति आदि में मामूर था कि मरचहवा रोड तिराहे के पास तस्करी हेतु भारत से नेपाल ले जा रहे चार सफेद बोरी में आठ गत्ते में 640 पैकेट जिस पर इस्कॉनिक प्रीमियम टेम्पर्ड लॉस स्क्रीन प्रोटेक्टर लिखा है। प्रत्येक पैकेट में 10 पीस टैम्पर्ड ग्लास कुल 6400 टैम्पर्ड ग्लास मय एक मोटरसाइकिल संख्या UP56X1418 बजाज प्लेटिना बनाम अर्जुन गुप्ता पुत्र जोगिन्दर गुप्ता निवासी सिसवा थाना विशुनपुरवा जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 21 वर्ष अन्तर्गत धारा 110 सीमा शुल्क अधिनियम में मौके से हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा पर दाखिला कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये भेजा किया गया। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 दिव्य प्रकाश,हे0का0 मानिकचन्द्र और का0 अंशुम यादव मौजूद रहें।