नदी में नहाते समय तीन लोगों की डूबने से मृत्यु

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के खेतवत तिवारी गाव के पास बूढी राप्ती नदी मे दिनांक 25.04.2025 को तीन लोग की नहाते समय मृत्यु हो गयी जिसमे एक की शव ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाल लिया गया दो के शव की अभी भी पता नही चल सका एनडीआरएफ की टीम शव ढूढने मे लगी है बिहार के सद्दाम के अनुसार सद्दाम अपने तीन साथियों के साथ नदी मे स्नान करने आया था यह तीनो बिहार से आकर यहा मजदूरी का कार्य करते है सभी लोग नदी मे स्नान करके निकल गये इतने मे देखे एक लड़का खेतवल तिवारी गांव के किसी टोले का था जो स्नान कर ही रहा था कि एका एक नदी मे पानी बढ़ जाने से गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा बालक को डूबते देख सद्दाम के एक साथी ने नदी मे कूद कर डूबते हुए बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी की गति तेज होने से यह भी डूबने लगा इसको डूबते हुए देख कर दूसरा व्यक्ति भी नदी मे कूद कर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी नदी मे लापता हो गया तब सद्दाम ने शोर मचाया ग्रामीण इकट्ठे हुये और नदी मे कूद कर डूबे हुए लोगो की तलाश करने लगे बहुत प्रयास करने के पश्चात डूबे हुए एक व्यक्ति की लाश मिली लेकिन दोनो व्यक्तियो की लाश चौबीस घन्टे के बाद भी नही मिली लापता लोगो मे एक बिहार का है और दूसरा खेतवल तिवारी गांव के किसी टोले का है सूचना पाकर पुलिस पहुची शव कब्जे मे लेकर कार्यवायी मे जुटी।