पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी से अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक डिपोर्ट,वीजा रद्द

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश में अल्पकालिक वीजा पर आए लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से डिपोर्ट कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार,अब केवल एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है, जिसे 30 अप्रैल को वापस भेजा जाएगा।
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक,गुरुवार को भारत सरकार ने ऐलान किया था कि कुछ विशेष श्रेणियों को छोड़कर,सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस आदेश के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा था।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
हालांकि,मुजफ्फरनगर में अभी भी 26 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, लेकिन वे सभी दीर्घकालिक वीजा पर हैं। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गोबा के मुताबिक,इन नागरिकों की निगरानी की जा रही है और उनके पते का सत्यापन किया जा रहा है,साथ ही,इनमें से अधिकतर ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है.