महराजगंज
रामकरन इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का किया नाम रौशन

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। चौक बाजार जिग्विजयनाथ इण्टर मीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज के छात्र विज्ञान वर्ग के छात्र रामकरन यादव पुत्र सर्वजीत यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.60 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। ग्राम सभा कमहरिया कला निवासी रामकरन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सर्वजीत यादव माता इंद्रावती देवी एवं शिक्षकों को दिया। आगे वह बीटेक की पढ़ाई करके इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।