बिजली के पोल में करंट उतरने से बच्चे की हुई मौत

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के सुभाष नगर मुहल्ले में लगे नगर पालिका के बिजली के पोल मे करंट उतर रहा था जिसकी सूचना नगर पालिका को बहुत पहले ही मुहल्ले के निवासियो द्वारा मौखिक रूप से बताया गया था लोग बता रहे है कि सभासद को भी पोल में करंट उतरने की जानकारी थी लेकिन नगर पालिका/बिजली विभाग कोई कार्यवायी नही की मृतक के चाचा बता रहे है कि दो तीन महीने पहले ही सभासद और बिजली बिभाग के कर्मचारियों से पोल में करंट उतरने की बात बताया गया था लेकिन वे सब कोई कार्यवाही नही किए कल शाम बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे खेलते समय गेंद नाली में जागिरी साकिर अली उम्र सोलह वर्ष भी क्रिकेट खेल रहा था। वह गेद निकालने गया और करंट की चपेट मे आने से तुरन्त बेहोश होकर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पाकर परिजन बच्चे को लेकर हास्पिटल ले गये। डाक्टर ने तुरन्त मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार मे मातम छाया हुआ है रोता बिलखता परिवार बता रहा है कि यदि बिजली बिभाग पोल से उतरते करंट को ठीक कर दिया होता तो आज मेरा बेटा बच जाता।