नई दिल्ली
जेएनयू में जीत के बाद लहराया गया ‘फिलिस्तीन’ का झंडा

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ चुनाव में इस बार भी लेफ्ट यूनिटी ने अपना दबदबा कायम रखा है। चुनाव में जीत के बाद विजेता उम्मीदवारों ने ‘फिलिस्तीन’ का झंडा भी लहराया। बता दें,जेएनयू शुरू से ही लेफ्ट समर्थक छात्रों का गढ़ रहा है और यहां छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट का वर्चस्व लंबे समय से रहा है। 2025 के नतीजों में केंद्रीय पैनल के तीन मुख्य पदों पर लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उम्मीदवार नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।