पुलिस अधीक्षक ने 25 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

प्रांजल केसरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 28.04.2025 को जनपद में 25 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उ0नि0 दुर्गेश वैश्य को डीसीआरबी से व0उ0नि0 थाना फरेन्दा,उ0नि0 योगेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से व0उ0नि0 थाना भिटौली,उ0नि0 अभय नारायण सिंह को पुलिस लाइन से थाना फरेन्दा,उ0नि0 जितेन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फरेन्दा,मु0आ0 सदानन्द यादव को थाना पनियरा से पुलिस लाइन,आरक्षी अभय नरायण राय को थाना पनियरा से पुलिस लाइन,मु0आ0 अशरफ अली को थाना बृजमनगंज से पुलिस लाइन,मु0आ0 वीरेन्द्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना चौक,मु0आ0 सदरे आलम को पुलिस लाइन से थाना पनियरा,आरक्षी संजय यादव को थाना एएचटीयू से पेशी क्षेत्राधिकारी निचलौल,मु0आ0 उमेश यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली,आरक्षी अनुपम कुमार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली,आरक्षी अजय पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली,म0आ0 प्रियंका गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली,आरक्षी अमित कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना घुघली,आरक्षी सतीश यादव को थाना चौक से थाना कोठीभार,आरक्षी अमित मौर्या को डायल 112 निचलौल से थाना कोठीभार,आरक्षी सतीश खरवार को डायल 112 से थाना कोठीभार,म0आ0 सुष्मिता तिवारी को डायल 112 से साइबर थाना,आरक्षी संदीप कुशवाहा को थाना कोठीभार से डायल 112 निरस्त,मु0आ0 सफुद्दीन अली को थाना फरेन्दा से थाना निचलौल,मु0आ0 नरसिंह सिंह को पुलिस लाइन से डायल 112,आरक्षी प्रदीप गुप्ता को पुलिस लाइन से डायल 112,आरक्षी मनीष यादव को पुलिस लाइन से डायल 112 और म0आ0 नन्दनी कुमारी को पुलिस लाइन से डायल 112 के स्थानांतरण किया।