पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे पुरस्कार हर विद्यार्थी की नियति का उत्कृष्ट फल है: ओए जोसेफ

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय परिवार ने शिक्षा,अनुशासन और समर्पण के मूल्यों को प्रोत्साहित करने का प्रशंसनीय प्रयास किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 11 तक के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दिया गया,जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास की नई लहर देखने को मिली।इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा से उन छात्रों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने पूरे वर्ष सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराई। यह पहल विद्यार्थियों में नियमितता और समय की महत्ता को दर्शाती है। विद्यालय प्रशासन का यह कदम छात्रों को अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है,जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। समारोह के दौरान उन अध्यापकों को भी विशेष रूप से अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय में 25 वर्षों की सेवा पूरी की। यह सम्मान न केवल उनके समर्पण का प्रतीक था,बल्कि युवा शिक्षकों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बना।

इस बाबत विद्यालय के चेयरमैन ओ.ए. जोसेफ ने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते कहा कि पुरस्कार हर विद्यार्थी की नियति का उत्कृष्ट फल है।अंग्रेज़ी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में सफल जीवन के मूल मंत्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंतर प्रयास,धैर्य और ईमानदारी से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती बिंसी जोसेफ ने नितेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,संतोष वर्मा,फणींद्र मिश्र,पुंडरीक गुप्ता, अनिल पाण्डेय,सिनसी पीटर,अशोक प्रजापति,श्रुति जोसेफ सहित कई अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल देकर सम्मानित किया।
इस समारोह ने स्पष्ट रूप से दिखाया कि जब प्रतिभा,परिश्रम और सेवा को उचित मान्यता दी जाती है,तो वह समाज को सशक्त और प्रेरित करने वाला वातावरण प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों,शिक्षकों और अभिभावकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में शिक्षा के महत्व को नई दिशा मिलती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,धनंजय मिश्र,मुन्ना पांडे व सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के उत्साहित छात्र छात्राये उपस्थित थे।