आनन्दनगर - फरेंदामहराजगंज
पॉस्को एक्ट का अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
फरेंदा(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरूद्ध कुमार के कुशल दिशा निर्देश में व थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशान्त कुमार पाठक के अगुवाई में थाना फरेन्दा पुलिस टीम उ0नि0 आशुतोष कुमार के द्वारा मु0अ0सं0 343/2024 धारा 137 (2),64 बीएनएस,3/4 पॉस्को एक्ट व 3(1)ध,3(2)5 क एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रमेश नि० ग्राम डाण्डा पोस्ट बेनी थाना अतरौली जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष को आज दिनांक 08.01.2025 को समय करीब 11.40 बजे पिपरा तहसीलदार टोला सेमरहिया से गिरफ्तार कर
विधिक कार्यवाही की गई।