उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री ने भदोही जनपद के विकास कार्यां एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया

Spread the love

प्रांजल केसरी ब्यूरो
लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद भदोही के भ्रमण अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यां व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाए। जनता दर्शन में फरियादियों के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने की व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री जी ने एक से 05 वर्ष व उससे अधिक समय से लम्बित राजस्व वादों को मेरिट के आधार निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ किसी भी दशा में अन्याय नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण के सम्बन्ध में तब-तक गरीबों को न उजाड़ें, जब तक उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराया जाए। सामुदायिक शौचालय के क्रियान्वयन से जुड़ी महिलाओं को समय से मानदेय प्राप्त हो।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के साथ सम्बन्धित अधिकारी संवाद कर उनको मिलने वाली सहायता राशि के माध्यम से पूर्ण मकान बनाना सुनिश्चित करें। सभी पात्र एवं जरूरतमंदां को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पेयजल की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित हो। पेयजल पाइपलाइन बिछाने में अनावश्यक रोड कटिंग न की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बीडा द्वारा लैण्ड बैंक बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जाएं। अनियोजित व अवैज्ञानिक विकास किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं होगा। ज्ञानपुर कस्बे के नियोजित विकास हेतु सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यक है। औराई चीनी मिल में एथेनॉल उत्पादन का प्रस्ताव बनाकर शासन को शीघ्र भेजा जाए। इससे स्थानीय लोगों के रोजगार में वृद्धि भी होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कालीन उद्योग आज से 10 वर्ष पहले बहुत खराब स्थिति में था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनपद भदोही के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन दिया गया है। उद्यमियों व हस्तशिल्पियों के अनेक कार्यक्रम स्थापित करने के कार्य भी सरकार के स्तर पर प्रारम्भ हुए हैं। परिणामस्वरूप देश के कालीन एक्सपोर्ट में उत्तर प्रदेश का 60 प्रतिशत योगदान है और उत्तर प्रदेश से जो कालीन एक्सपोर्ट हो रहा है, उसमें 60 प्रतिशत से अधिक भाग अकेले भदोही जनपद का है। इसे जी0आई0 टैग भी मिल चुका है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट बनाने में केन्द्र व राज्य सरकार ने योगदान दिया है। हमारा प्रयास है कि भारत के प्राचीन हस्तशिल्प को और प्रोत्साहित किया जाए, ताकि उसे अन्तरराष्ट्रीय बाजार में और प्रभावी ढंग से नई पहचान मिल सके। उन्होंने जिला प्रशासन को कार्पेट एक्सपो मार्ट को और अधिक बढ़ावा देने हेतु सी0ई0पी0सी0 व अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के सभी बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग आदि खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि भेज दी गयी है। सभी विद्यालयों में शिक्षक बच्चों के माता-पिता व उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के लिए यूनिफार्म, बैग आदि खरीदना सुनिश्चित करवायें। छात्रों का ड्रॉप आउट रेट शून्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर बदले जाएं। विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नम्बर-1912 सक्रिय है। इस टोल फ्री नम्बर के उपयोग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए।।


मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं हीमो डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया तथा सभी निर्माण कार्यां को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद भदोही की प्रथम रैकिंग आने की सराहना करते हुए कहा कि नवम्बर, 2025 तक जनपद भदोही को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को एक-एक टी0बी0 मरीज को गोद लेकर पोषण पोटली देने की बात कही।
मुख्यमंत्री जी ने आज डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के
दृष्टिगत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़कर सभी जनप्रतिनिधिगण अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पौधरोपण करें। एक जनपद-एक नदी पुनरोद्धार के क्रम में मोरवा नदी के पुनरोद्धार के लिए लोग श्रमदान करें। मोरवा नदी व वरुणा नदी के दोनों किनारों पर स्थित गांवों में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सहयोग तथा जनसहभागिता से अधिकाधिक पौधरोपण कराया जाए। नदियों को चैनलाइज किया जाए। आवश्यक स्थानों पर चेक-डैम बनाये जाएं, जिससे जल संचयन बढ़ेगा।


मुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया व अन्य अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स के साथ कार्यवाही की जाए। जनपद के टॉप-टेन अपराधियों की सूची बनाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। एफआईआर व विवेचना कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर गम्भीरतापूर्वक मॉनीटरिंग की जाए। पॉक्सो, महिला अपराध आदि वादों की प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलायी जाए। अपराधियों के मन में कानून का भय होना चाहिए। पशु तस्करी के सम्बन्ध में थानों की जबाबदेही तय की जाए। धर्मान्तरण के मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। मिशन शक्ति के कार्यां को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। आगामी पर्व एवं त्यौहार मुहर्रम, कांवड़ यात्रा आदि परम्परागत रूप से मनाए जाएं।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!