अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज से होगी शुरू,20 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
अयोध्या। अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू हो रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा। इस विशेष आयोजन में 20 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। चौदह कोसी परिक्रमा के एक दिन पहले शुक्रवार देर रात तक परिक्रमा पथ को चमकाने का काम चलता रहा। सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया गया। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी किया गया। अस्थायी बस अड्डा भी बनाया गया है। मठ-मंदिर सज गए हैं। बड़ी संख्या में परिक्रमार्थी भी आ चुके हैं। इसलिए सड़कों पर रौनक बढ़ गई है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में होगी। पूरे पथ पर जगह-जगह पुलिस के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी व ड्रोन का जाल बिछा दिया गया है।