इनामी गैंगस्टर अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली गिरफ्तार

-एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में पुलिस टीम ने दिखाई साहसिक कार्रवाई
-गैंगस्टर एक्ट,हत्या का प्रयास,फर्जीवाड़ा व चोरी जैसे कुल 10 से अधिक मामलों में था वांछित
-सीमा क्षेत्र में सक्रिय संगठित गिरोह के विरुद्ध महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता
प्रांजल केसरी
महराजगंज: जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली पुत्र घनश्याम,निवासी वार्ड नं. 02,नवलपरासी,थाना नवलपरासी,नेपाल राष्ट्र, उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। यह कुख्यात अपराधी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था और कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। अभियुक्त पर थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 129/2018 अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में इनाम घोषित था।
गिरफ्तारी थाना बरगदवा क्षेत्र के महावनाला बगीचा से की गई,जहां अभियुक्त छिपा हुआ था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के कुशल नेतृत्व,दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उनके निर्देश पर जनपद में वांछित,फरार,इनामी व गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
इस ऑपरेशन का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्रवाई में बरगदवा के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता एवं ठूठीबारी के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने साहसिक भूमिका निभाई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गंभीर और विस्तृत है- जिसमें हत्या का प्रयास,संगठित गिरोह से संबंध,चोरी,धोखाधड़ी,फर्जीवाड़ा, जालसाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर है। इसके विरुद्ध ठूठीबारी व निचलौल थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307),गैंगस्टर एक्ट,चोरी, फर्जीवाड़ा,धोखाधड़ी, जालसाजी जैसी धाराएं शामिल हैं। विशेष रूप से यह अभियुक्त मु0अ0सं0 129/2018– धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम,थाना ठूठीबारी, मु0अ0सं0 097/2018– धारा 307 IPC, थाना ठूठीबारी (फायरिंग व हत्या का प्रयास), मु0अ0सं0 93/2018–धारा 41/411/414/419/420/467/468 IPC,मु0अ0सं0 83/2018– धारा 379 आईपीसी थाना ठूठीबारी में वांछित था,जिसमें इसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जारी किए गए निर्देशों एवं निगरानी के चलते जनपद में अपराधियों के विरुद्ध लगातार निर्णायक कार्रवाई जारी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में ओमप्रकाश गुप्ता थानाध्यक्ष बरगदवा,महेन्द्र कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष ठूठीबारी,उ0नि0 इम्तियाज अहमद (बरगदवा),उ0नि0 अनुराग प्रकाश पाण्डेय (ठूठीबारी),उ0नि0 दिव्य प्रकाश मौर्या (ठूठीबारी),का0 अनूप यादव (ठूठीबारी),का0 अशुंम यादव (ठूठीबारी),आरक्षी चालक अजय सिंह (ठूठीबारी),हे0का0 अतीक अहमद (बरगदवा),संदीप मौर्या(बरगदवा) शामिल रहे।