महराजगंज
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रिशु बने गोल्ड मेडल विजेता


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद कुशीनगर में 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित 39वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रिशु पांडेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बताते चले कि रिशु सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार में कक्षा 11वी के छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ ताइक्वांडो का नियमित अभ्यास करते है।
इस अवसर पर ताइक्वांडो के कोच अरविन्द ओझा,उनके गुरुजनों,परिवार के लोगों व रिश्तेदारों सहित तमाम लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य और अनुशासन भी सिखाता है जो भविष्य में लाभकारी होता है।