पनियरामहराजगंज

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

Spread the love


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज।पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रकृति क्षरण से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद महराजगंज के विकासखंड पनियरा उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कंपोजिट के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली गई वह मातृशक्ति के हाथों पौधरोपण कराया गया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन गया है प्रतिवर्ष 400 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा उत्पादित हो रहा है जिसमें से 8 मिलियन टन प्लास्टिक प्रदूषण हमारे महासागरों में प्रवेश कर रहा है और ऐसा अनुमान है कि 2050 तक हमारे महासागरों में मछलियों की तुलना में प्लास्टिक अधिक होगा।

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक नष्ट नहीं होता बल्कि विघटित होकर हमारे पर्यावरण में एक स्थाई प्रदूषण बन जाता है इस कारण प्लास्टिक एक प्रदूषण के साथ जैवविविधता हानि व क्लाइमेट चेंज का कारण बन रहा है इसको ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का थीम प्लास्टिक प्रदूषण का अंत रखा गया है। शिक्षक वरेश कुमार द्वारा दिए पौधों को पारों ने अपनी मां शशिकला,सत्यम ने अपनी मां रेनू,आयुषी ने अपनी मां पूनम यादव,शिवांश ने अपनी मां नीलम और बृजमोहन ने अपनी मां पूनम के नाम अनार,आम,आम,जामुन,अमरूद आदि के पौधे लगाकर अपनी मां की तरह देखभाल करने का आश्वासन दिया। वृक्षारोपण के उपरांत बच्चों ने शिक्षक वरेश कुमार के साथ वृक्ष पर लाल रिबन बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। प्रभात फेरी में बच्चे तख्तियों पर लिखे नारे ‘प्लास्टिक की नहीं अब कोई शान मिटा दो इसका नामो निशान’,घर से थैला खुद ले जाएं पाॅलीथीन को न अपनाएं,पर्यावरण दिवस पर दान करें एक पेड़ लगाकर महान बने,हरियाली को बढ़ाना है प्लास्टिक को हटाना है, प्लास्टिक का उपयोग करो कम आओ धरती को स्वर्ग बनाए हम, प्रकृति का मत करो शोषण यही करती है हमारा पोषण,धरती पर हरियाली बढ़ाएं हम पॉलिथीन बैग का प्रयोग करें कम,आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर पायल,पवन,आयुष,शुभम,गुड़िया,खुशी,अमृता,शिवम,अभिषेक, शिवराज आदि मौजूद रहे और सहयोग प्रदान किया। वरेश कुमार ने बच्चों और अभिभावकों को चार ‘R’ के बारे में जागरूक करते हुए कचरे में से पुनः प्रयोज्य कबाड को अलग करने पर बल दिया। अंत में बच्चों को जलपान कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!