अनियंत्रित ट्रॉली से टकराई अर्टिगा कार,दो की मौत,सात गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आज दिनांक 01/05/2025 रात्रि समय करीब 20.00 बजे थाना श्यामदेउरवा क्षेत्रांतर्गत राहगीरों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि बसहिया खुर्द में एक अर्टिगा कार UP53 EM 1376 जिसमे 09 व्यक्ति सवार होकर कैथवलिया पिपराईच गोरखपुर से एक शादी समारोह में जनपद महराजगंज के तरफ जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर जिसमे दो गोबर लदी खाद ट्राली को आपस में टोचन कर श्यामदेउरवा से महराजगंज के तरफ जा रही थी कि बसहिया खुर्द के पास ट्रैक्टर ट्राली से टोचन ट्राली का हुक निकल जाने के कारण रोड पर लहराने लगी कि पीछे से आ रही अर्टिगा कार UP53 EM 1376 ट्राली से टकरा गयी। जिसमे सवार अर्टीका कार चालक एवं सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी अन्य सवार घायल व्यक्तियो एवं मृतक को एम्बुलेन्स के माध्यम से सीएचसी परतवाल ईलाज हेतु भेजवाया गया।
उपरोक्त प्रकरण में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया व हर संभव मदद हेतु का आश्वस्त किया गया।