सिद्धार्थनगर

डाक्टर की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत,रोते बिलखते परिजन

Spread the love



राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के तिलकहना निवासी मरियम उम्र 24  वर्ष को प्रसव हेतु परिजनो ने मुख्यालय के प्राईवेट अल सहारा  हास्पिटल लेकर आये। डाक्टर ने मरियम का आपरेशन करने के बाद बच्चा परिजनो को दे दिए,लेकिन कुछ समय बाद सैदुर्रहमान के अनुसार पेट में कुछ छूट जाने के कारण ढाई घण्टे तक दुबारा आपरेशन किया गया। मरियम ने परिजनो से बताया कि आपरेशन के दौरान चार लोग हाथ और पैर पकड़े थे,तब दुबारा आपरेशन किया गया और दुबारा आपरेशन करने के बाद प्रसूता मरियम की हालत खराब होने लगी। डाक्टर कहकसा ने तुरन्त प्रसूता को परिजनो से गोरखपुर के किसी प्राइवेट हास्पिटल ले जाने के लिए कहा परिजन ने डाक्टर कहकसा के बताए अनुसार गोरखपुर के प्राइवेट हास्पिटल में प्रसूता को एम्बुलेंस से ले गये। जहां एडमिट कराने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी और मरियम की डेड बाडी परिजन को दे दी गयी। रोते बिलखते परिजन डेड बाडी लेकर सिद्धार्थ नगर के  अल सहारा हास्पिटल आए पत्रकारों को घटना की जानकारी दी। जब पत्रकारो ने डाक्टर कहकशा से इस घटना के बारे में पूछा तब कहकशा ने हाथ जोड़कर केवल सारी-सारी कहते हुई नजर आयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!