Crime Newsमहराजगंज

भिटौली में दिन दहाड़े सर्राफा दुकान में लूट,घटना स्थल पहुंचे एसपी

Spread the love



उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक सर्राफा दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर स्थित ‘अभिषेक ज्वेलर्स’ की है। जानकारी के अनुसार,रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे तीन बाइक सवार लुटेरे दुकान पर पहुंचे। एक बदमाश दुकान में घुसा और सोने की चेन दिखाने की बात कहने लगा। जैसे ही दुकानदार अभिषेक पीछे मुड़े,दूसरा बदमाश अंदर घुस आया और कट्टे की बट से हमला कर हथियार तान दिया। बदमाशों और अभिषेक के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान तीसरे बदमाश ने दुकान के बाहर बाइक संभाली और दूसरा बदमाश तिजोरी से दो किलो चांदी और अन्य कीमती गहने लेकर बाहर भाग निकला। हालांकि,साहस दिखाते हुए अभिषेक ने एक बदमाश से कट्टा और तीन मैगजीन छीन लीं,जिससे लुटेरे मौके से भागने को मजबूर हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित रतन लाल की तहरीर पर भिटौली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी और स्थानीय पुलिस को घटना की जल्द से जल्द गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं। यह लूट राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक भिटौली के पास हुई,जिससे इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। दुकानदार रतन लाल के मुताबिक,घटना के समय वह मकान निर्माण कार्य में व्यस्त थे,जबकि उनका बेटा अभिषेक दुकान संभाल रहा था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!