15 बोरी खाद के साथ एक स्कार्पियों बरामद

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था,जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष के कुशल दिशा-निर्देशन थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 जयहिन्द,उ0नि0 मनीष कुमार,हे0का0 सतीश कुमार और का0 सुनील कुमार सिंह द्वारा दिनांक 05.05.2025 को समय 23.25 बजे घटनास्थल बैरिया बाजार से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान अभियुक्त नजरूद्दीन अली पुत्र बरकत अली निवासी कौलही थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के पास से कुल 15 बोरी भारतीय खाद व एक स्कार्पियों UP16AH9084 अतर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।