अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर,प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया के तहत की सख्त कार्रवाई

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इलाहाबाद के टोला मध्य नगर में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में की गई,जिससे स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की गंभीरता साफ दिखाई दी।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक,उक्त मदरसा राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित था। इस संबंध में पहले से जांच चल रही थी और संबंधित पक्ष को कई बार नोटिस भी जारी किया गया था। 19 मई को सुनवाई की तारीख तय थी,लेकिन प्रशासन के अनुसार मौके की स्थिति और अवैध कब्जे की पुष्टि के बाद नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम देना जरूरी हो गया।
एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश और राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति या समुदाय को निशाना नहीं बनाया गया है,बल्कि यह एक सामान्य अतिक्रमण विरोधी अभियान का हिस्सा है जो पूरे जनपद में चल रहा है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है और कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने दोहराया कि भविष्य में भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।