चाणक्य लाईब्रेरी का जय हिंद कंपलेक्स महराजगंज में हुआ भव्य उद्घाटन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। जय हिंद काम्प्लेक्स में स्थित चाणक्य लाइब्रेरी का उद्घाटन लोकप्रिय सांसद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में चाणक्य लाइब्रेरी के डायरेक्टर डॉ.आशीष कुमार मिश्रा ने मंत्री को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मंत्री का स्वागत लाइब्रेरी के कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश पटेल ने भी किया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महराजगंज जिले में लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लग्नशील छात्रों को पढ़ाई करने का उचित माहौल मिलेगा। जिससे वह अपने भविष्य को संवार सकेंगे। इस तरह का प्रयास निश्चित रूप से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और प्रतियोगियों को अपने लक्ष्य को तय करने के लिए सार्थक प्रयास कहा जाएगा।

कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि सदर विधानसभा के लोकप्रिय जनप्रिय विधायक जय मंगल कन्नौजिया अपने सम्मेलन में कहा के लाइब्रेरी खुलने से विद्यार्थियों पढ़ाई के लिए उचित अवसर मिल सकेगा,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष सानन्दन पटेल जिला उपाध्यक्ष संतोष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा अरूणेश शुक्ला,राजेंद्र विश्वकर्मा मार्शल आर्ट प्रशिक्षक समाज सेवी पीएन तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत स्कूली कार्य संयोजक मयंक रत्नेश आदर्श मिश्रा आदि गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे।