चौक पुलिस को गस्त के दौरान रास्ते में पड़ा मिला बटुआ,बटुआ स्वामी को किया सुपुर्द

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौक के मार्गदर्शन में थाना चौक पुलिस का0 अभय कुमार सिंह व वीसी अजमेर द्वारा चौक बाजार में गस्त व भ्रमण किया जा रहा था कि श्री गोरक्षनाथ मंदिर रोड पर एक बटुआ गिरा पडा था। जिसको उठाकर देखा गया जिसमें रुपया-10250/- नकद,एक डीएल,आधार कार्ड,पैन कार्ड व एटीएम कार्ड था। आधार कार्ड व अन्य प्रपत्र को चेक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पर्स सुनील कुमार पुत्र राधेश्याम साo सिसवाबाबू पो0 सवरेजी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज का है,जिनको जरिए दूरभाष सूचित किया गया। उपस्थित थाना आये जिनको उक्त बटुआ दिखाने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा ही बटुआ है जिसको मोबाइल निकालते समय जेब से गिर गया था। उक्त बटुआ मय अन्य सामग्री सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा हुई।