कॉमर्स के बच्चों ने बैंकिंग और मार्केटिंग प्रोजेक्ट के तहत बैंक और मार्केट का किया विजिट

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। सेंट जोसफ स्कूल,सिसवा बाजार के कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों ने बुधवार को बैंकिंग और मार्केटिंग प्रोजेक्ट के तहत एक ज्ञानवर्धक शैक्षणिक विजिट की जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक दुनिया की प्रक्रियाओं से भी परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक की विजिट की जहाँ उन्होंने बैंकिंग प्रणाली,लेनदेन की प्रक्रिया,खाता खोलने की प्रक्रिया,एटीएम सेवाएँ और डिजिटल बैंकिंग जैसे पहलुओं को नजदीक से समझा। इससे उन्हें वित्तीय संस्थाओं की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही मार्केटिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों ने सिसवा बाजार की विभिन्न दुकानों का दौरा किया और बिस्कुट,टूथपेस्ट और हेयर ऑयल जैसे उत्पादों की मार्केटिंग रणनीतियों को समझा। उन्होंने जाना कि उत्पादों की ब्रांडिंग,पैकेजिंग,मूल्य निर्धारण और उपभोक्ता व्यवहार किस प्रकार उत्पाद की बिक्री को प्रभावित करते हैं। यह अनुभव उनके लिए अत्यंत लाभदायक रहा,क्योंकि इससे उन्हें व्यापारिक दुनिया की बारीकियों को जानने का अवसर मिला।
कॉमर्स शिक्षक अवनीश मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट्स का आयोजन बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है,क्योंकि इससे वे केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहते,बल्कि व्यवहारिक अनुभव भी प्राप्त करते हैं।
इस आयोजन की सफलता में स्कूल के चेयरमैन ओए जोसेफ,मैनेजर विन्सी जोसेफ और प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा। इस प्रोजेक्ट में दीक्षांत,आयुष,स्वर्णिल,त्रिशिका,वर्षा,शांभवी,कैफ,उपासना,अब्दुल,खुशी,शुभम, अविनाश,अता,वैष्णवी,अनामिका सहित कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ऐसे प्रयास निश्चित रूप से अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।